कुनिहार: मोती सिंह ने संभाला पुलिस थाना कुनिहार का कार्यभार

पुलिस थाना कुनिहार में मोती सिंह ने थाना प्रभारी का पदभार संभाला। कुनिहार से पहले मोती सिंह पिछले सात सालों से दाडलाघाट थाने में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उन्होंने ने कहा कि उनकी प्राथमिकताओं में इस क्षेत्र में नशे का अवैध कारोबार खत्म करना तथा ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कुनिहार में ट्रैफिक व्यवस्था कुछ ठीक नहीं है। मेन रोड व अंदर मार्किट में बेतरतीब खड़े वाहन चालकों पर विशेष नजर रहेगी तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ नियम अनुसार उचित कार्यवाही की जाएगी । उन्होंने कहा कि प्रदेश में नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ पुलिस ने सख्त अभियान चलाया है। इस अभियान को कुनिहार क्षेत्र में और तेज किया जाएगा।