कुनिहार : बीएल सेंट्रल स्कूल कुनिहार के एनसीसी कैडेट्स ने मनाया एनसीसी सप्ताह

बीएल सेंट्रल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार के एनसीसी कैडेट्स ने प्रथम छात्र वाहनी एनसीसी सोलन के मार्गदर्शन से एनसीसी सप्ताह मनाया। इस सप्ताह के दौरान एनसीसी कैडेट्स द्वारा अनेक गतिविधियां ड्रिल, चित्रकला, भाषण प्रतियोगिताएंं करवाई गईं और कुनिहार में नशा निवारण पर रैली निकाली कर लोगों को जागरूक भी किया।
जानकारी देते हुए विद्यालय के एनसीसी अधिकारी अमर देव ने बताया कि विद्यालय में एनसीसी सप्ताह मनाया गया, जिसमें विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता करवाई गईं और सभी विजेता, उप विजेता कैडेट्स को विद्यालय प्रधानाचार्य द्वारा पारितोषिक देकर पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष ने एनसीसी कैडेटों को एनसीसी सप्ताह के मनाए जाने की बधाई दी। विद्यालय प्रधानाचार्य ने सभी कैडेट्स को एनसीसी प्रमाण पत्र का महत्व, कैडेट्स को एकता और अनुशासन, सामजिक सेवा और देश के लिए सेवा भाव जागरूक किया और कैडेट्स को भारतीय सेना में सेवाएं देने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने इस प्रकार की गतिविधियों का आयोजन करने के लिए एएनओ अमर देव की सराहना की। इस अवसर पर विद्यालय मुख्याधापिका सुषमा शर्मा और अन्य अध्यापक वर्ग मौजूद रहे।