कुनिहार : एसवीएन स्कूल में रंगारंग कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ एनएसएस शिविर

एसवीएन स्कूल कुनिहार में आज सात दिवसीय एनएसएस शिविर के समापन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में चंद्रशेखर ठाकुर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। वहीं, सविता ठाकुर, हेड कांस्टेबल महेंद्र शांडिल, मनोज कुमार विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से की गई। साथ ही कई मनमोहक व रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए, जिसमें 'नशा मुक्ति रहे कुनिहार हमाराÓ नाटिका ने सबका मन मोह लिया। इसके अलावा छात्राओं द्वारा प्रस्तुत नाटी में छात्राओं ने खूब वाहवाही लूटी।
गौरतलब है कि पिछले सात दिनों से एनएसएस के 28 विद्यार्थी इस शिविर में एनएसएस प्रभारी दीक्षा शर्मा व राकेश के नेतृत्व में भाग ले रहे थे, जिसमें उन्होंने रोज सेवा के माध्यम से शिक्षा प्रदान करते हुये सामाजिक सेवा व सफाई कार्य किए। रात्रि के बौद्धिक सत्र में विभिन्न विशेषज्ञों द्वारा भी उन्हें ज्ञान प्रदान किया गया। कार्यक्रम मे स्कूल चेयरमैन टी सी गर्ग द्वारा सभी स्वयंसेवियों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए स्मृति चिन्ह भेट किए गए। कार्यक्रम के अंत में एनएसएस का लक्ष्य गीत गाकर सभी स्वयंसेवियों ने समाज के लोगों के साथ मिलकर समाज के हित के लिए कार्य करते रहने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में स्कूल प्रधानाचार्य पद्मनाभम व अध्यापक रामेश्वर ठाकुर, योगेश कुमार डीपी, राकेश कुमार पीटीआई, किरण रघुवंशी, सुमन ठाकुर व सभी अध्यापकों ने भी अपना सहयोग दिया।