कुनिहार : सावन के पहले सोमवार के दिन शिव तांडव गुफा कुनिहार में लगा भक्तों का ताँता

ऐतिहासिक शिव तांडव गुफा कुनिहार में आज सावन के पहले सोमवार के उपलक्ष्य पर सुबह से सैकड़ो श्रद्धालुओं ने शिवलिंग के दर्शन किए। गुफा में सुबह चार बजे से ही श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था। इस गुफा में बड़ी दूर-दूर से दर्शनों के लिए लोग आते हैं। प्राचीन शिव गुफा समिति के अध्यक्ष राम रतन तंवर ने जानकारी देते हुए बताया कि सावन माह उपलक्ष्य पर शिवगुफा में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भंडारे का आयोजन किया जाएगा व अगले सोमवार से यह भंडारा शुरू किया जाएगा । राम रतन तंवर ने बताया कि शिव गुफा में बन रहे भंडारे को भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मांनक प्राधिकरण द्वारा 'इट राइट भोग' का भी सर्टिफिकेट मिल चुका है। यह सर्टिफिकेट मंदिर में प्रसाद एवं भंडारे की शुद्धता और सफाई व्यवस्था का ऑडिट करने के बाद जारी किया जाता है। उन्होंने कहा कि यह शिव मंदिर अनेकों लोगों की आस्था का प्रतीक है,और हर सोमवार सैकड़ो श्रद्धालु शिव भगवान के आशीर्वाद लेने मंदिर परिसर पहुंचते हैं। इसलिए मंदिर कमेटी का भी दायित्व है कि श्रद्धालुओं को भंडारे में शुद्ध प्रसाद वितरित किया जाए।