कुनिहार: दिवाली से पहले डीए और बकाया किस्तों का भुगतान करे सरकार
( words)

-पुलिस पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन ने की मांग
पुलिस पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान धनीराम तनवर एवं समस्त कार्यकारिणी सदस्यों ने खुशी जताई है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अपना इलाज करवाने के बाद स्वस्थ होकर वापस शिमला लौट रहे हैं। वहीं, एसोसिएशन ने सरकार से मांग की है कि पेंशनरों के वित्तीय लाभ जिसमें, 8 प्रतिशत डीए जो पहले से पेंडिंग हैं और अब केंद्र सरकार की ओर घोषित 4 प्रतिशत डीए की किस्त को बढ़े हुए वेतन के साथ दिवाली से पहले देने की घोषणा करे। प्रधान धनीराम तनवर ने कहा कि बहुत से पेंशनर्स उम्रदराज हो चुके हैं, जो कि अपने वित्तीय लाभ का इंतजार कर रहे हैं।