कुनिहार: 7 फरवरी को पेंशनर भवन कुनिहार में आयोजित होगी पेंशनर की बैठक
( words)

पेंशनर एसोसिएशन कुनिहार इकाई की मासिक बैठक शुक्रवार 7 फरवरी को पेंशनर्ज भवन तालाब कुनिहार में इकाई अध्यक्ष विनोद जोशी की अध्यक्षता में आयोजित की जा रही है। विनोद जोशी ने कुनिहार इकाई के सभी कार्यकारणी सदस्यों से इस बैठक में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने की अपील की है। उन्होंने सभी पेंशनरों से आग्रह किया है कि 7 फरवरी को ठीक 11 बजे पेंशनर कार्यालय तालाब कुनिहार में पहुंचे तथा पेंशनरो की समस्या व आगामी रणनीति बारे चर्चा में बढ़चढ़ कर भाग लें।