कुनिहार पुलिस ने गाड़ी से 2.784 किलोग्राम चरस की बरामद, मामला दर्ज
थाना कुनिहार पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कार से भारी मात्रा में चरस बरामद की है। यह मामला पुलिस को गश्त के दौरान मिली मुखबिर की सटीक सूचना के आधार पर सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली कि बडोर घाटी कुनिहार के पास लाल रंग की ALTO 800 (HP 32A-7365) सुनसान सड़क के किनारे खड़ी है और अंदर से बंद है। मुखबिर ने आशंका जताई कि गाड़ी में भारी मात्रा में चरस हो सकती है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गाड़ी को गवाहों की उपस्थिति में मैकेनिक बुलाकर खोलवाया। गाड़ी की डैशबोर्ड के भीतर, मीटर के पीछे से कुल छह पैकेट बरामद हुए, जो सभी खाकी टेप में लपेटे गए थे।
पुलिस द्वारा जब इन पैकेटों को खोला गया तो उनमें गोलानुमा, बत्तीनुमा और चपातीनुमा काले रंग के पदार्थ मिले, जिन्हें सूंघकर और अनुभव के आधार पर चरस होना पाया गया। बरामद चरस को गवाहों की मौजूदगी में तोला गया जिसका कुल वजन 2.784 किलोग्राम पाया गया। कार के चालक/मालिक द्वारा अपनी गाड़ी में इस प्रकार अवैध रूप से चरस रखने पर संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस इस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है। इस पूरे मामले की पुष्टि डीएसपी सोलन अशोक चौहान ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस लगातार नशे के खिलाफ अभियान चला रही है और इस प्रकार की अवैध गतिविधियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
