कुनिहार : पूर्व सैनिक लीग इकाई कुनिहार की त्रैमासिक बैठक हुई आयोजित

पूर्व सैनिक लीग इकाई कुनिहार की त्रैमासिक बैठक चौधरी कॉम्पलेक्स कुनिहार में कैप्टन राकेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में सूबेदार मेजर ऑनरेरी कैप्टन कृष्ण सिंह कंवर विशेष रूप से मौजूद रहे। बैठक में पूर्व सैनिकों की समस्याओं के निपटारे बारे विचार विमर्श तथा सुझाव साझा किए गए। इसके साथ ही पूर्व सैनिकों को अनेक महत्वपूर्ण जानकारियों से भी अवगत करवाया गया। इस बैठक में 13 नए सदस्यों ने इकाई की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान पूर्व सैनिकों की स्वास्थ्य जांच के लिए अमर अस्पताल चंडीगढ़ द्वारा एक स्वास्थ्य शिविर लगाया गया जिसमें पूर्व सैनिकों ने अपने स्वास्थ्य संबंधी जांच करवाकर चिकित्सकों से उचित परामर्श लिया। इस बैठक में सूबेदार लेखराम, कृष्ण दत, गोपाल चंद शर्मा, गोबिंद कुमार, रमेश कुमार अरोड़ा, धर्म सिंह, राजेश कुमार, कमलेश कुमारी एवं सावित्री देवी आदि ने भाग लिया।