कुनिहार: इटली से पदक जीतकर लौटी रिया का कुनिहार वासियों ने किया जोरदार स्वागत
( words)

कुनिहार: इटली के तुरिन में आयोजित स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड विंटर गेम्स में भारत के लिए कांस्य पदक जीतकर लौटी रिया शर्मा का कुनिहार पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। गणपति एजुकेशन सोसायटी के छात्रों और कुनिहारवासियों ने ढोल-नगाड़ों और फूलमालाओं के साथ रिया का गर्मजोशी से अभिनंदन किया। इस अवसर पर सोसायटी द्वारा एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) तन्मय कंवर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, जिसके बाद सोसायटी के बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। गणपति एजुकेशन सोसायटी के डायरेक्टर रोशन लाल शर्मा ने मुख्य अतिथि सहित सभी मेहमानों का स्वागत करते हुए संस्था द्वारा विशेष बच्चों के लिए किए जा रहे प्रयासों और उनकी उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यह संस्था के लिए गर्व का क्षण है कि उनकी छात्रा ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का परचम लहराया। इस दौरान रिया शर्मा और उनके माता-पिता को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि तन्मय कंवर, संभव चैरिटेबल संस्था कुनिहार की अध्यक्षा कौशल्या कंवर और विशेष अतिथि दिशा शर्मा ने रिया को बधाई दी और गणपति एजुकेशन सोसायटी के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि विशेष बच्चों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ाना बड़ी उपलब्धि है। इस मौके पर बीडीओ तन्मय कंवर ने घोषणा की कि सोसायटी द्वारा भूमि उपलब्ध कराने पर एक शेल्टर होम और रेस्टोरेंट कैफे का निर्माण करवाया जाएगा, जिससे विशेष बच्चे आत्मनिर्भर बन सकें और आर्थिक रूप से सशक्त हो सकें। कार्यक्रम में दिशा शर्मा, कौशल्या कंवर,यादव किशोर, आर.आर. शर्मा, हेम चंद कश्यप, देवेंद्र कुमार उपाध्याय, रतन तनवर, अनीता शर्मा सहित गणपति एजुकेशन सोसायटी के स्टाफ, छात्र और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।