कुनिहार: एएसपी के साथ धक्का-मुक्की, पुलिस पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन ने की सख्त कार्रवाई की मांग

पुलिस पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन जिला सोलन के संयोजक एवं मुख्य सलाहकार धनीराम तनवर सहित अन्य सदस्य नेकीराम, नागेंद्र ठाकुर, दीप राम ठाकुर, ओम ठाकुर, रतीराम शर्मा, श्यामलाल ठाकुर, सतपाल शर्मा, पुष्पा सुद, संतराम चंदेल, जसबीर सिंह, निर्मल सिंह, प्रेम कंवर, धर्म सिंह ठाकुर, चमन लाल, पतराम पंवर, विनोद कुमार और श्यामलाल भाटिया ने एक वर्चुअल बैठक कर बिलासपुर में दो दिन पूर्व हुई एक गंभीर घटना पर रोष जताया है।
बैठक में सदस्यों ने बताया कि बिलासपुर में एक पूर्व विधायक व उनके समर्थकों द्वारा ड्यूटी पर तैनात वर्दीधारी एएसपी अधिकारी के साथ धक्का-मुक्की व दुर्व्यवहार किया गया। उक्त अधिकारी कानून व्यवस्था बनाए रखने की ड्यूटी पर तैनात थे। यह कृत्य न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि सरकारी कार्य में बाधा डालने जैसा गंभीर अपराध भी है।
संगठन ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए मुख्यमंत्री से मांग की है कि दोषियों के खिलाफ तुरंत सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। एसोसिएशन का कहना है कि यदि इस प्रकार की घटनाओं पर समय रहते कठोर कदम नहीं उठाए गए, तो इससे पुलिस विभाग के अन्य कर्मचारियों का मनोबल टूट सकता है।
उन्होंने कहा कि जब एएसपी जैसे वरिष्ठ अधिकारी के साथ ड्यूटी के दौरान इस तरह की बदसलूकी हो सकती है, तो निचले स्तर के कर्मचारियों की सुरक्षा और सम्मान की क्या गारंटी रह जाती है। यह न केवल पुलिस बल के लिए, बल्कि प्रदेश की कानून व्यवस्था के लिए भी एक चिंताजनक संकेत है।
संगठन ने चेताया कि यदि ऐसे शरारती तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई नहीं की गई, तो इससे प्रदेश में शांति व्यवस्था बिगड़ सकती है। अतः सरकार से अनुरोध है कि दोषियों के खिलाफ तुरंत व कठोर कार्रवाई कर एक सख्त संदेश दिया जाए।