कुनिहार : छात्र स्कूल कुनिहार में शुरू हुआ सात दिवसीय एनएसएस शिविर

-22 से 28 नवंबर तक चलने वाले शिविर में 53 स्वयंसेवी ले रहे भाग
राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल कुनिहार में आज सात दिवसीय एनएसएस शिविर का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर गोविंद ठाकुर सेवानिवृत्त शारीरिक अध्यापक मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचे। प्रधानाचार्य बीएस ठाकुर ने मुख्यातिथि को टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। एनएसएस प्रभारी लीलाशंकर ने मुख्यातिथि व अन्य मेहमानों का कार्यक्रम में पहुंचने पर धन्यवाद किया व एनएसएस के महत्व तथा उद्देश्य को साझा करते हुए सात दिनों का विवरण सबके समक्ष रखा।
उन्होंने बताया कि 22 से 28 नवंबर तक चलने वाले इस शिविर में 53 स्वयंसेवी भाग ले रहे हैं। प्रतिदिन सुबह प्रभात फेरी से स्वयंसेवकों की दिनचर्या आरंभ होगी, जिसमें गोद लिए गांव पुलहाड़ा, प्राकृतिक स्त्रोत खटनाली, सिविल अस्पताल कुनिहार व विद्यालय के आसपास साफ सफाई तथा पूरे कुनिहार बाजार में स्वयंसेवियों द्वारा जागरूकता रैली व प्रतिदिन शाम आरती व भजन संध्या का कार्यक्रम रहेगा।
उन्होंने बताया कि अलग अलग विभागों से स्त्रोत व्यक्तियों द्वारा सवसेवियों को विभिन्न जानकारियां भी इस शिविर के दौरान प्रदान की जाएंगी। इस मौके पर स्वयंसेवियों ने देश भक्ति गीत, कविता व अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किए। स्कूल प्रधानाचाय ने सभी को अनुशासन में रहते हुए कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
वहीं, मुख्यातिथि गोविंद ठाकुर ने स्वयंसेवियों को प्रोत्साहित करते हुए शिविर में आने वाले स्त्रोत व्यक्तियों से उनके विचारों को ग्रहण करने व समाज के प्रति अपना दायित्व समझते हुए समाज उत्थान में कार्य करने की अपील की। उन्होंने कार्यक्रम आयोजन के लिए अपनी ओर से 3100 रुपये आयोजको को भेंट किए।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य बीएस ठाकुर, एसएमसी अध्यक्ष रणजीत ठाकुर, एनएसएस प्रभारी लीला शंकर, उप प्रधान हाटकोट पंचायत रोहित जोशी, वार्ड सदस्य रक्षा शर्मा, महेंद्र राठौर, दुर्गानंद शास्त्री, सुधीर गर्ग, कमलेश,रीता, कविता मिश्रा, सुरजीत कौर, भूपेंद्र कौशिक, राजेश, किरण बाला आदि मौजूद रहे।