Kunihar: बांके बिहारी मंदिर पट्टाबरावरी में छह दिवसीय कृष्ण कथा का शुभारंभ

** 10 जुलाई गुरु पूर्णिमा पर होगा गुरु-शिष्य मिलन कार्यक्रम
कुनिहार (सोलन): विकास खंड सोलन की ग्राम पंचायत पट्टाबरावरी स्थित बांके बिहारी मंदिर में छह दिवसीय कृष्ण कथा एवं गुरु पूर्णिमा महोत्सव का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हुआ। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कथा वाचक और प्रसिद्ध आचार्य हरिजी महाराज का पट्टाबरावरी पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने पुष्प वर्षा और माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया।
हरिजी महाराज ने मंदिर में पूजा-अर्चना कर मंत्रोच्चारण के साथ कलश स्थापना की और कथा का विधिवत शुभारंभ किया। कथा के पहले दिन उन्होंने भगवान कृष्ण की विविध लीलाओं का वर्णन करते हुए कहा कि भगवान प्रत्येक कण में व्याप्त हैं और उनका स्मरण जीवन के हर क्षण में करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि हम सुख में भी भगवान को याद करें, तो दुख हमारे समीप नहीं आएगा।
आचार्य हरिजी महाराज ने गुरु भक्ति की महिमा बताते हुए कहा कि गुरु के प्रति समर्पण से शिष्य अपने सभी पापों से मुक्त हो सकता है। उन्होंने कहा कि जो भक्त सच्चे मन से कृष्ण कथा का श्रवण करते हैं, उनके जीवन के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं।
उन्होंने आज की युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहने का संदेश देते हुए कहा कि नशा राष्ट्र को कमजोर कर रहा है। अभिभावकों को चाहिए कि वे बच्चों को नैतिक मूल्यों और आध्यात्मिकता की ओर प्रेरित करें, ताकि वे अच्छे नागरिक बनकर राष्ट्र निर्माण में योगदान दे सकें। उन्होंने कहा कि बच्चों को अपने माता-पिता, गुरुजनों और बड़ों का सम्मान अवश्य करना चाहिए।
इस आयोजन की जानकारी हरि सेवाधाम ट्रस्ट, पट्टाबरावरी के मीडिया प्रभारी डीडी कश्यप ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी। उन्होंने आसपास की ग्राम पंचायतों हरिपुर और जाबल जमरोट के लोगों से आग्रह किया कि वे इस आयोजन में बढ़-चढ़कर भाग लें।