कुनिहार: पैंशनर्ज संघ की सोलन इकाई का विशेष अधिवेशन 23 मई को होगा आयोजित

जिला सोलन पैंशनर्ज एवम वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन की शहरी इकाई सोलन का विशेष अधिवेशन 23 मई,2024 को रबोण के सनातन धर्म मंदिर के सभागार में आयोजित होगा। समारोह मे मेहर सिंह कंवर सेवानिवृत मुख्य अभियंता जलशक्ति विभाग हिमाचल प्रदेश मुख्यातिथि के रूप में भाग लेंगे। जबकि पैंशनर्ज कल्याण संघ के प्रदेशाध्यक्ष आत्मा राम शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पैंशनर्ज एवम वरिष्ठ नागरिक कल्याण संघ के जिलाध्यक्ष एवं राज्य कार्यकारणी पैंशनर्ज कल्याण संघ के मुख्य सलाहकार केडी शमी करेंगे। यह जानकारी सोलन सिटी यूनिट के प्रधान मनोहर सिंह कंवर व महासचिव बीएल गाजटा ने दी है। उन्होंने संयुक्त रूप से जिला पैंशनर्ज एवम वरिष्ठ नागरिक कल्याण के तमाम कार्यकारणी सदस्यों तथा जिला की सभी यूनिटों के पदाधिकारियों तथा कार्यकारिणी सदस्यों से आग्रह किया है कि 23 मई,2024 को सनातन धर्म मंदिर रबोण में आयोजित होने जा रहे सोलन सिटी यूनिट के विशेष अधिवेशन में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें। अधिवेशन 23 मई,2024 की सुबह ग्यारह बजे आरंभ होगा। इस विशेष अधिवेशन में पेंशनरों और वरिष्ठ नागरिक की लंबित मांगों, मुद्दों और समस्याओं पर विस्तृत चर्चा होगी। यह जानकारी संगठन के जिला मीडिया प्रभारी एवम अध्यक्ष पैंशनर्ज एवम वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन की पट्टाबरावरी-हरिपुर इकाई डीडी कश्यप ने प्रेस को जारी बयान में दी है।