कुनिहार : प्रवक्ता गोपाल शर्मा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटी से हुए सेवानिवृत

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटी से सेवानिवृत हुए प्रवक्ता गोपाल शर्मा के लिए विद्दाई समारोह आयोजित किया गया I जानकारी देते हुए विद्यालय प्रधानाचार्य उपासना सूद ने बताया कि आज अर्थशास्त्र प्रवक्ता गोपाल शर्मा शिक्षा विभाग हिमाचल प्रदेश में 24 वर्षो का कार्यकाल समाप्त कर सेवानिवृत हुए हैं I उन्होंने बताया कि गोपाल शर्मा ने 10 वर्ष प्राइवेट सेक्टर में और 24 वर्ष सरकारी क्षेत्र में अपनी सेवाएँ दी हैं I विदाई समारोह में गोपाल शर्मा को विद्यालय प्रधानाचार्य उपासना सूद , एस एम सी अध्यक्षा राधा देवी और सभी अध्यापक वर्ग ने भेंट देकर सम्मानित किया I प्रारम्भिक उप शिक्षा निदेशक सोलन , विद्यालय प्रधानाचार्य उपासना सूद , एस एम सी अध्यक्ष राधा देवी व् सभी अध्यापक वर्ग ने गोपाल शर्मा को सेवानिवृत होने पर बधाई दी व आगामी सफर के लिए शुभकामनाएं दीI उसके उपरान्त बी एल स्कूल कुनिहार पहुँचने पर भी विद्यालय स्टाफ ने स्कूल बैंड पार्टी के साथ गोपाल शर्मा व् राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटी के समस्त स्टाफ का भव्य स्वागत किया I