कुनिहार : बी एल स्कूल कुनिहार की सृष्टि बदन ने जिला सतरीय सलोगन प्रतियोगिता में झटका पहला स्थान

बी एल सेंट्रल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार के लायन एको क्लब की छात्रा सृष्टि बदन ने जिला सोलन में कनिष्ट वर्ग सलोगन प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल किया है I जानकारी देते हुए विद्यालय अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने बताया की उप निदेशक स्कूल शिक्षा प्रारम्भिक के मार्ग दर्शन से जिला स्तर पर सलोगन प्रतियोगिता करवाई गई थी, जिसमे विद्यालय से छात्रा सृष्टि बदन ने इस प्रतियोगिता में भाग लेकर पहला स्थान प्राप्त किया हैI उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन आयशर पब्लिक स्कूल परवानू में किया गया था I इस दौरान स्लोगन विजेता सृष्टि बदन जिला सोलन के बेस्ट 20इको क्लब स्कूलों में स्कूल प्रबंधक गोपाल शर्मा व इको क्लब प्रभारी दिनाक्षी ठाकुर को उप निदेशक स्कूल शिक्षा उच्च सोलन, प्रारम्भिक उप स्कूल शिक्षा निदेशक सोलन , जिला उप शिक्षा अधिकारी व जिला साइंस सुपरवाइसर अमरीश शर्मा द्वारा पारितोषिक व प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय अध्यक्ष ने इस उपलब्धि के लिए लायन एको क्लब प्रभारी दिनाक्षी ठाकुर को बधाई दी, और बताया कि विद्यालय में विभिन्न प्रकार की गतिविधियाँ आयोजित की जाती हैं और जिला और राज्य स्तर पर अपना परचम लहराता है I विद्यालय अध्यापक अभिभावक संघ अध्यक्ष रतन तंवर , उप- प्रधानाचार्य पुर्शोतम लाल, मुख्याध्यापिका सुषमा शर्मा और सभी अध्यापकों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है I