कुनिहार : सायरी स्कूल में संस्कृत विषय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को किया गया सम्मानित
( words)

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सायरी शिक्षा खंड कंडाघाट में पिछले सत्र में दसवीं की बोर्ड परीक्षा में संस्कृत विषय में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को सामाजिक कार्यकर्ता प्रिया मोहन शर्मा के सौजन्य से विद्यालय प्रधानाचार्या इंदु शर्मा के द्वारा पुरस्कृत किया गया। स्कूल की छात्रा स्नेहा ने प्रथम, मुस्कान ने द्वितीय तथा राधिका ने संस्कृत विषय में तृतीय स्थान प्राप्त किया है। प्रधानाचार्य ने सभी पुरस्कृत छात्रों को बधाई दी तथा संस्कृत के महत्व और महानता को बताते हुए उन्हें संस्कृत विषय के प्रति रुचि लेने का संदेश दिया।