कुनिहार : ढाबे पर अपने पैसे लेने गए व्यक्ति को डंडे से किया लहुलूहान

-हाटकोट के सुभाष चंद शर्मा ने थाने में दर्ज करवाया मारपीट का मामला
-डायल गांव का विक्की पर लगाया मारपीट करने का आरोप
थाना कुनिहार के तहत मारपीट का मामला सामने आया है। हाटकोट निवासी सुभाष चंद शर्मा ने कुनिहार थाने में मामला दर्ज करवाया कि वह अपने साथी अनिल कुमार के साथ जाडली में अमर चंद के ढाबे में उससे अपने पैसे लेने के लिए गया था तो वहां डायल गांव का विक्की पहुंच गया व उसके साथ बहस करने लगा।
विक्की ने इसकी गाड़ी को रोककर उसके साथ मारपीट की तथा उसके सिर पर डंडे से वार कर दिया। लहुलूहान अवस्था में सुभाष चंद को उसके दोस्तों ने सिविल अस्पताल कुनिहार पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे शिमला रेफर कर दिया है। सुभाष के सिर पर 8 टांके लगे हैं। पुलिस ने थाना कुनिहार में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि प्रभारी थाना कुनिहार फूल सिंह ने की है।