कुनिहार : हनुमान जी की मूर्ति से घंटों लिपटे रहे नाग देवता
( words)

-हरिपुर गांव के शिव व हनुमान मंदिर में दिखी अनोखी घटना
कुनिहार के समीप कोठी पंचायत के गांव हरिपुर में शिव व हनुमान मंदिर में एक अनोखी घटना देखने को मिली। यहां एक बहुत पुराना भगवान शिव व हनुमान जी का मंदिर है। रविवार को मंदिर में पुजारी व पंडित पूजा पाठ कर रहे थे कि अचानक एक बड़ा सांप हनुमान मंदिर में स्थापित हनुमान जी की मूर्ति से लिपट गया। पूजा-पाठ कर रहे पुजारी इतना बड़ा सर्प देखकर भयभीत हो गए। सूचना मिलते ही आसपास के गांवों के ग्रामीण इसे देखने के लिए मंदिर पहुंच गए और वहां भजन-कीर्तन व पूजा-अर्चना करने लगे। लोगों का कहना है कि मंदिर में नाग देवता के दर्शन किसी चमत्कार से कम नहीं है। कई घंटों मूर्ति से लिपटे रहने के बाद यह सांप जंगल की ओर चला गया।