कुनिहार: शालाघाट के अर्जुन खेल मैदान में 29 मई को होगा विशाल दंगल
( words)

कुनिहार: शालाघाट के अर्जुन खेल मैदान कोटली में कल बुधवार 29 मई को लखदाता दंगल कमेटी शालाघाट द्वारा विशाल दंगल का आयोजन किया जाएगा। कमेटी अध्यक्ष डी डी शर्मा व सचिव राजेंद्र रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि इस विशाल दंगल के मुख्यातिथि प्रेम वर्मा सेवा निवृत प्रमुख निजी सचिव मुख्य न्यायाधीश हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय शिमला होंगे। उन्होंने बताया कि दंगल दोपहर ठीक 12बजे आरंभ कर दिया जाएगा, जिसमे प्रदेश सहित अन्य राज्यों से नामी पहलवान भाग लेंगे। कमेटी ने सभी क्षेत्र वासियों से इस भव्य आयोजन में बढ़चढ़ कर भाग लेने की अपील की है।