कुनिहार : दिवाली की रात बडोरघाटी में मकान के ऊपर गिरा टिप्पर, बाल-बाल बचे घर में सो रहे लोग

-सुबाथू से कुनिहार की ओर आ रहा था वाहन
-वाहन में सवार दो लोग आईजीएमसी शिमला रेफर
दीपावली की रात सुबाथू से कुनिहार की ओर आ रहा एक टिप्पर बडोरघाटी में एक मकान के ऊपर जा गिरा। जानकारी के अनुसार रात्रि जय देव शर्मा अपने परिवार के साथ मकान में सो रहे थे तो अचानक एक धमाका हुआ। जब उन्होंने बाहर आकर देखा तो एक टिप्पर सड़क से उनके मकान के लैंटर पर गिरने के बाद गौशाला के शेड को तोड़ता हुआ करीब 150 से 200 फुट नीचे खेतों में जा पहुंच था।
गनीमत यह रही कि किसी भी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। सड़क से गिरते ही लैंटर में हालांकि एक बहुत बड़ा छेद हो गया। जहां छेद हुआ ठीक उसी जगह जयदेव का बेटा सो रहा था, मलबा उसके बेड के पास गिरा, जिस कारण उसे कोई चोट नहीं पहुंची। वहीं, टिप्पर में सवार दोनों घायल व्यक्तियों को स्थानीय लोगों की मदद से सिविल हॉस्पिटल कुनिहार पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार देने के बाद आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया। वहीं, पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामले में छानबीन शुरू कर दी थी।