कुनिहार: एसवीएन स्कूल में दो दिवसीय स्पोर्ट्स मीट का हुआ आयोजन

-विभिन्न खेल गतिविधियों में विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा
-प्राथमिक वर्ग की मनोरंजक खेलें रहीं पहले दिन का आकर्षण
एसवीएन स्कूल कुनिहार में प्रधानाचार्य पद्मनाभम की अध्यक्षता में दो दिवसीय स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ गर्ल्स स्कूल उच्चा गांव की प्रिंसिपल दीपिका शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि किया। मीट के पहले दिन का आकर्षण प्राथमिक वर्ग की मनोरंजक खेलें रहीं, जिनमें जलेबी रेस, बनाना रेस, हुला-हुप, कलेक्ट द बॉल, स्मार्ट स्प्रिंग प्रमुख थीं। इन सभी खेलों में विद्यार्थियों ने बड़े ही उत्साह के साथ भाग लिया।
वहीं, स्कूल चेयरमैन टीसी गर्ग ने बताया कि हर विद्यार्थी के जीवन में जितना महत्व शिक्षा का होता है, उतना ही खेलों का भी है। खेलों से विद्यार्थियों का शारीरिक व मानसिक दोनों तरह का विकास होता है, इसलिए हर विद्यार्थी को खेलों में भाग लेना चाहिए।
उन्होंने कहा कि एसवीएन स्कूल शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों की सेहत के लिए हमेशा अग्रसर रहता है और इस तरह के आयोजन करवाता रहता है।