कुनिहार : बॉयज स्कूल कुनिहार के दो एनएसएस स्वयंसेवी पूर्व गणतंत्र परेड प्रशिक्षण शिविर के चयनित
( words)

गवर्नमेंट बॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल कुनिहार के एनएसएस प्रभारी लीला शंकर व मोनिका चौधरी ने बताया कि स्कूल के दो एनएसएस स्वयंसेवियोंं नैना व विशाल का चयन पूर्व गणतंत्र परेड प्रशिक्षण शिविर के लिए हुआ है। दोनों ने चामिया स्कूल में हुए सिलेक्शन कैंप में भाग लिया था।
इस एक दिवसीय सिलेक्शन कैंप में जिला सोलन के विभिन्न स्कूलों से लगभग 150 एनएसएस वॉलंटियर ने भाग लिया व इन वॉलिंटियर्स में से 37 बॉयज और 37 गर्ल्स का चयन मेगा कैंप के लिए किया गया, जो कि जनवरी माह में जिला ऊना में होगा। प्रधानाचार्य भूपेंद्र ठाकुर, एसएमसी अध्यक्ष रणजीत ठाकुर व सभी सदस्यों ने इन बच्चों की सिलेक्शन के लिए बच्चों व अभिभावकों को शुभकामनाएं दी हंै।