कुनिहार: गमझून में महिला की मां-बेटी ने लात-घूसों से कर दी पिटाई
( words)

थाना कुनिहार के तहत मारपीट का एक मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार निशा देवी निवासी गांव गमझून डाकघर हरिपुर ने पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है कि वह अपनी घासनी में घास काट रही थी तो उसने देखा कि इसके गांव की गीता की गाय उसकी घासनी में घुस गई थी।
उसने गीता को समझाया तो गीता ने उससे गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। तभी उसकी लड़की आ गई और दोनों ने मिलकर लातों-घूसों से उसकी पिटाई कर दी और दराटी से मारने लगीं। गीता देवी उसेे कहने लगी कि आज मैं तेरा मडर करूंगी। मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस थाना कुनिहार प्रभारी फूल सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा शिकायत पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।