कुनिहार: छात्र वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुनिहार में "विश्व पर्यावरण-दिवस" का हुआ आयोजन
( words)

राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुनिहार में पर्यावरण दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। आज पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रात:कालीन सभा में कार्यकारी प्रधानाचार्य भूपेंद्र कौशिक एवं NSS प्रभारी लीला शंकर ने बच्चों को पर्यावरण के संरक्षण हेतु जागरूक किया तथा उन्हें पेड़ लगाने तथा उनके रखरखाव के बारे में प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यालय के NSS एवं अन्य छात्रों द्वारा पोस्टरों व बैनर पर लिखे स्लोगन व नारों के माध्यम से एक रैली निकालकर लोगो को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी अध्यापकों ने भाग लिया।