कुनिहार: मंगला माता मंदिर परिसर नमोल में धूमधाम से हुआ कुश्ती मेले का आयोजन

**ग्राम वासियों ने पूजा-अर्चना कर की सुख-समृद्धि की कामना
**मेला कमेटी ने मुख्य अतिथि को शॉल-टोपी देकर किया सम्मानित
कुनिहार क्षेत्र का प्रसिद्ध कुश्ती मेला नमोल मंगला माता मंदिर परिसर में धूमधाम से आयोजित हुआ । सुबह ग्राम वासियों ने माता के मन्दिर में दलिए का प्रशाद बनाकर माता के मन्दिर सहित गांव के अन्य मंदिरों में भोग लगाकर पूजा अर्चना कर सुखसमृद्धि की कामना की। मुख्य अतिथि विकास समिति अर्की के सरंक्षक राजेंद्र सिंह ठाकुर ने रिबन काटकर कुश्ती मेले का शुभारम्भ किया। मेला कमेटी के सदस्यों ने अखाड़ा पूजन कर दंगल आरम्भ करवाया। मेला कमेटी द्वारा मुख्य अतिथि को शॉल टोपी देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने मेला कमेटी को इस आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से जहां आपसी भाईचारा बढ़ता है तो वहीं हमारी प्राचीन संस्कृति को भी बल मिलता है। उन्होंने अपनी और से मेला कमेटी को 5100 रूपये दिए। दंगल में स्थानीय व बाहरी राज्यों से नामी पहलवानों ने भाग लिया। कुश्ती रात्रि साढ़े 8 बजे तक दूधिया रोशनी में चलती रही काफी संख्या में दर्शक देर रात्रि तक कुश्ती का आनंद लेते रहे। इस मौके पर कुश्ती मेला कमेटी प्रधान इंदरसिंह, सचिव रंजीत ठाकुर, सहित सैंकड़ो महिला व पुरुष मौजूद रहे। कुश्ती रात्रि साढ़े 8 बजे तक दूधिया रोशनी में चलती रही काफी संख्या में दर्शक देर रात्रि तक कुश्ती का आनंद लेते रहे। छोटी माली का मुकाबला वीर सिंह सोलन व मनु पहलवान मरयोग के मध्य हुआ, जिसमें दोनों पहलवानों ने खूब पसीना बहाया इस मुकाबले को वीर सिंह सोलन ने जीतकर छोटी माली अपनें नाम की। कुश्ती का फाइनल मुकाबला लक्खा पहलवान पटियाला व सोनू पहलवान करनाल के बीच हुआ जिसमें दोनो पहलवानों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दर्शकों का खूब मनोरंजन किया, लेकिन सोनू पहलवान ने बेहतरीन कुश्ती का प्रदर्शन करते हुए फाइनल मुकाबला जीता। मन्दिर परिसर में मेले के दौरान एक से एक खाने पीने व अन्य सामानों की दुकाने सजी हुई थी, क्षेत्र वासियों ने मेले में खूब खरीददारी कर खाने पीने के स्वादिष्ट व्यंजनों का भी आनन्द उठाया। वहीं बच्चो ने मेले में झूलों का खूब आनंद उठाया। इस मौके पर कुश्ती मेला कमेटी प्रधान इंदरसिंह, सचिव रंजीत ठाकुर, बहादुर सिंह, कामेश्वर तनवर, अशोक कुमार, कृष्ण लाल, वीरेंद्र तनवर, अजय तनवर, राजेश कुमार, विवेक, कर्मचन्द, प्रीतम जौनी, सतप्रकाश, मुकेश, पीयूष, ज्ञान चन्द, यशपाल, महेंद्र , दलीप सिंह, सोहन लाल, मोहन लाल, राम प्रकाश, रैफरी सुरेश कुमार सहित सैंकड़ो महिला व पुरुष मौजूद रहे।