कुनिहार: यशिका ठाकुर ने 640 अंक लेकर की नीट की परीक्षा पास

हाल ही में घोषित नीट के परीक्षा परिणाम में विकास खंड कुनिहार के कजियारा (दानोघाट) की बेटी यशिका ठाकुर ने अपना लोहा मनवाते हुए नीट की परीक्षा उत्तीर्ण कर परिवार व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। यशिका ने कुल 720 अंको में से 640 अंक लेकर यह परीक्षा पास कर डॉक्टर बनने के अपने सपने को पूरा करने के लिए कदम बढ़ा दिया है। यशिका ने अपनी आठवीं कक्षा तक की पढ़ाई बीएल स्कूल कुनिहार से व 12 वीं कक्षा तक की पढ़ाई जवाहर नवोदय विद्यालय कुनिहार से पूरी करने के बाद एक साल एस्पायर इंस्टीट्यूट शिमला से नीट की कोचिंग ली। यशिका के दादा चेतराम, दादी लीला देवी, पिता रविंद्र सिंह ठाकुर, माता मीना ठाकुर, बहन गुंजन व भाई वंश ठाकुर सहित पूरा परिवार यशिका की इस उपलब्धि से बहुत खुश है और उन्हें लोगो की ढेरो बधाइयां मिल रही है।
यशिका की माता मीना ठाकुर जो पेशे से राजकीय छात्रा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुनिहार में अध्यापिका के पद पर कार्यरत है ने बताया कि हमे अपनी बेटी पर नाज है जिसने अपनी कड़ी मेहनत से इस उपलब्धि को हासिल किया है। यशिका ने इस उपलब्धि के लिए अपनें माता-पिता को श्रेय देते हुए कहा कि मेरी मेहनत के साथ सबसे बड़ा योगदान मेरे परिवार का रहा, जिन्होंने मुझे इस काबिल बनाया व हर समय मुझे प्रेरित करते रहे। यशिका ने कहा कि बचपन से ही मेरा सपना डॉक्टर बनकर लोगों की सेवा करने का है जो अब माता-पिता के आशीर्वाद से जरूर पूरा होगा।