कुनिहार: राजदरबार प्रांगण में 11 दिवसीय श्री राम लीला का हुआ शुभारंभ
रामलीला जन कल्याण समिति कुनिहार के सौजन्य से राजदरबार कुनिहार में विधिवत रूप से 11 दिवसीय श्री राम लीला का शुभारंभ हुआ। संभव चैरिटेबल संस्था की सयोंजक व क्षेत्र की प्रसिद्ध समाजसेविका कौशल्या कंवर ने मुख्यातिथि के रूप में भाग लिया तथा दीप प्रज्वलन व भगवान गणेश की आरती पूजन के साथ इस 11दिवसीय श्री राम लीला का शुभारंभ किया। समिति अध्यक्ष रितेश जोशी ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि कौशल्या कंवर ने राम लीला जन कल्याण समिति के सभी सदस्यों को इस भव्य आयोजन के लिए बधाई देते हुए समिति से जुड़े सभी युवाओं की सराहना करते हुए कहा कि लगभग 40 वर्षों से लगातार इस मंच पर करवाई जा रही राम लीला का आज भी भव्य मंचन करवाया जा रहा हैं। उन्होंने उन युवाओं को जो आज समाज में फैल रहे जानलेवा नशों के जाल में फंस रहे है से अपील करते हुए कहा कि नशे से दूर रहकर सामाजिक कार्य में अपना योगदान दे। मुख्यातिथि ने अपनी ओर से समिति को 7100 रुपए भेंट किए।
रामलीला के पहले दिन भगवान भोले नाथ के परिवार, नारद मोह के दौरान इंद्र के दरबार, भोले शंकर, ब्रह्मा जी व भगवान विष्णु के साथ नारद जी के सुंदर संवाद के दृश्य दिखाए गए। शीलनिधि दरबार में विश्वमोहिनी स्वयंवर में भगवान विष्णु के साथ विश्वमोहिनी के विवाह में नारद द्वारा भगवान विष्णु को श्राप देने की लीला का मंचन किया गया। कलाकारों द्वारा दर्शाए इन दृश्यों को दर्शकों ने खूब सराहा। अंत में सभी को भोग वितरित किया गया। इस मौके पर समिति के सभी सदस्यों सहित सैंकड़ों दर्शक मौजूद रहे।
