कुनिहार: करंट लगने से 18 वर्षीय युवक की मौ*त, कुणी खड्ड में मछली पकड़ने गया था युवक

वीरवार को कुनिहार के कुणी खड्ड में 18 वर्षीय युवक अमित कुमार की करंट लगने से मौत हो गई। प्राप्त सूचना के अनुसार सिविल अस्पताल कुनिहार से पुलिस थाना कुनिहार को सूचना मिली कि एक व्यक्ति को मृत अस्पताल लाया गया हैं। सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची जहां पर मृतक अमित कुमार पुत्र सोहन चौहान निवासी न्यू शिमला रझाना, स्थाई पता आजमगढ़ उतर प्रदेश अस्पताल में मृत पाया गया। मृतक के शव का बारिकी से निरीक्षण इसके परिजनों की मौजूदगी में किया गया तथा परिजनों के हस्ताक्षरित बयान कलमबन्द किये गए।
बता दें की वीरवार को अमित कुमार, उसका छोटा भाई, उसके ताया के लड़के मोहन लाल, सनी चौहान, रवि तथा इसका दोस्त इब्राहिम मछली पकड़ने कार न0 CH 01AG 4007 में शिमला से कुनिहार कुणी खड्ड के लिए गए थे। दिन में 1 बजे के करीब वह कुणी खड्ड पहुंचे उसके बाद सभी खेत में थोड़ी देर आराम करने के लिए बैठ गए लेकिन अमित कुमार अपने साथ बिजली की तार लेकर नीचे खड्ड में मछलियाँ देखने के लिए चला गया। सभी खेत में बैठकर अमित कुमार का इंतज़ार करने लगे जब वह बहुत देर तक नहीं लौटा तो सभी उसे देखने के लिए खड्ड में गये जहाँ अमित कुमार पानी में तैर रहा था तथा बिजली की तार साथ में बने पम्प हाउस के स्वीच में लगकर वहीं पानी के साथ साईड में पड़ी थी। अमित कुमार को तुरंत कुनिहार अस्पताल में ईलाज के लिए पहुँचाया गया, जहां पर डॉक्टर ने चैक करने के उपरान्त अमित को मृत घोषित कर दिया। डी.एस.पी. सोलन अशोक चौहान ने बताया कि पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर लिया गया है और आगामी कार्यवाही की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।