कुनिहार: एस.वी.एन. स्कूल में 7 दिवसीय NSS शिविर सफलतापूर्वक संपन्न

एस.वी.एन. स्कूल कुनिहार की राष्ट्रीय सेवा योजना NSS इकाई द्वारा दिनांक 03/10/2025 से 09/10/2025 तक सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य विद्यार्थियों में सामाजिक जागरूकता, सेवा भावना, नेतृत्व कौशल और जिम्मेदारी की भावना को विकसित करना था। शिविर में 25 स्वयंसेवकों ने भाग लिया और विभिन्न रचनात्मक तथा समाजसेवी गतिविधियों में सक्रिय रूप से सहभागिता की।
शिविर की मुख्य गतिविधियों में पहले दिन स्वच्छता अभियान एवं परिचय सत्र में स्वयंसेवकों ने विद्यालय परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाया। उसके बाद एक परिचय सत्र में शिविर के उद्देश्यों और अनुशासन पर चर्चा की गई। दूसरा दिन वृक्षारोपण एवं पर्यावरण जागरूकता को समर्पित रहा जिसमें विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया और पर्यावरण विशेषज्ञों द्वारा जागरूकता सत्र का आयोजन हुआ।
शिविर का तीसरा दिन स्वास्थ्य एवं स्वच्छता जागरूकता पर केंद्रित रहा जिसमें स्थानीय अस्पताल के सहयोग से स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया तथा स्वच्छता किट का वितरण किया गया। शिविर के चौथे दिन साक्षरता अभियान चलाया गया जिसमें स्वयंसेवकों ने पास की बस्तियों में जाकर बच्चों को पढ़ाया और शिक्षा का महत्व बताया। शिविर का पांचवा दिन योग एवं व्यक्तित्व विकास पर केंद्रित रहा हर दिन प्रातः योगाभ्यास के साथ दिन की शुरुआत हुई, इसके बाद तनाव प्रबंधन, नेतृत्व एवं संवाद कौशल पर कार्यशाला आयोजित की गई।
शिविर के छठे दिन स्वयंसेवकों ने नजदीकी मंदिर परिसर का दौरा किया, वहाँ प्रार्थना की तथा साथ समय बिताया शिविर के अंतिम दिन एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें नशा मुक्ति थीम पर आधारित नाटक, गीत और नृत्य प्रस्तुत किए गए। चेयरमैन टी.सी. गर्ग ने अपने संदेश में कहा कि आज के युवा ही देश का भविष्य हैं। NSS जैसे कार्यक्रम छात्रों को केवल शिक्षा ही नहीं, बल्कि समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का भी बोध कराते हैं। इस शिविर के माध्यम से विद्यार्थियों ने यह सीखा की सेवा, सहयोग और समर्पण ही सच्चा राष्ट्र निर्माण है। मैं सभी स्वयंसेवकों और कार्यक्रम आयोजकों को इस सफल आयोजन के लिए हार्दिक बधाई देता हूँ। NSS का मूल मंत्र 'मैं नहीं, तू' वास्तव में मानवता का सार है।
उप् प्रधानाचार्य गुर्प्रीत बाज्वा ने कहा कि यह शिविर विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हुआ है। प्रधानाचार्य पदम नाभम ने बताया कि शिविर के माध्यम से विद्यार्थियों में सेवा, अनुशासन और नेतृत्व की भावना विकसित होती है। हमारी संस्था को अपने स्वयंसेवकों पर गर्व है।" शिक्षक रामेश्वर कुमार ने बताया कि ये शिविर हर साल लगाया जाता है और हर बार कुछ नया करने का प्रयास होता है। NSS प्रोग्राम ऑफिसर दीक्षा भार्गव, राकेश कुमार ने शिक्षा विभाग और विद्यालय प्रबंधन का धन्यवाद किया। इस अवसर पर योगेश कुमार, हरीश, दिशा, रानी, किरण,अरुणा धवन, सुमन ठाकुर, तनुजा शर्मा मौजूद रहे। शिविर का समापन राष्ट्रगान और NSS संकल्प के साथ हुआ। सभी स्वयंसेवक सेवा भावना और नए अनुभवों के साथ इस यात्रा को आगे भी जारी रखने के संकल्प के साथ विदा हुए।