कुनिहार: बी.एल. स्कूल में हुआ अध्यापक-अभिभावक संघ बैठक का आयोजन
बी.एल. सेंट्रल पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार में अध्यापक-अभिभावक संघ बैठक का आयोजन किया गया I जानकारी देते हुए विद्यालय अध्यक्ष ने बताया कि दिनांक 11 अक्टूबर को नर्सरी से 12वीं कक्षा तक अध्यापक-अभिभावक संघ बैठक का आयोजन किया गया I इस बैठक के दौरान नर्सरी से 12वीं कक्षा तक के बच्चों के अभिभावकों ने SA-1, टर्म -1 परीक्षा के परिणामों को देखा I अभिभावकों ने अध्यापकों की कार्य कुशलता की प्रशंसा की व अपने बच्चों की शैक्षणिक सम्बन्धी समस्याओं का समाधान किया I साथ ही विद्यालय अध्यक्ष ने बताया कि इसी दौरान अध्यापक- अभिभावक संघ बॉडी की बैठक का आयोजन भी किया गया जिसमे SA-1, टर्म -1 परीक्षा के परिणामों की चर्चा, जिला स्तरीय कला उत्सव व आगामी विद्यालय में होने वाली वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन के बारे में जानकारी साझा की गई I इस बैठक में मुख्याध्यापिका सुषमा शर्मा, अभिभावक संघ के प्रधान रतन तंवर, उपाध्यक्ष ज्ञान दास, सदस्य रंजना, कृष्णा, नीमा, डी.डी. शर्मा, मीरा कौशल उपस्थित रहे। विद्यालय अध्यक्ष ने सभी अभिभावक-अध्यापक संघ बॉडी का इस बैठक में पधारने के लिए धन्यवाद व्यक्त किया I
