कुनिहार: छात्र विद्यालय में NSS शिविर के दूसरे दिन बीडीओ तन्मय सिंह ने की शिरकत
राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुनिहार में चल रहे सात दिवसीय NSS शिविर के दूसरे दिन की शुरुआत स्वयंसेवकों ने प्रभात फेरी से की। NSS प्रभारी लीला शंकर व मोनिका चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह स्वयंसेवकों ने पूरे कुनिहार बाजार में भजन कीर्तन करते हुए प्रभात फेरी निकाली। तथा उसके बाद विद्यालय पहुंचने पर विभिन्न योग क्रियाएं की। स्वयंसेवकों द्वारा विद्यालय कैंपस की साफ सफाई की गई तथा विद्यालय की क्यारियों, गमलों की भी साफ सफाई की गई। दिन के समय बीडीओ कुनिहार तन्मय सिंह कंवर स्त्रोत व्यक्ति के रूप में शिविर में पहुंचे जिन्होंने स्वयं सेवकों को जीवन में सफल होने के अनेक टिप्स दिए। उन्होंने स्वयंसेवकों से कहा कि शिविर के यह सात दिन आप लोगों के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं यहां आपको बहुत कुछ सीखने व जानने को मिलेगा और यहां से आप अपने जीवन को नई दिशा दे सकते हो। प्रभारी मोनिका चौधरी ने बताया कि इस शिविर में 58 स्वयं सेवक भाग ले रहे हैं। यह शिविर 31 अक्तूबर तक रहेगा ।
