कुनिहार: बी.एल. स्कूल में 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक मनाया जाएगा स्वच्छता पखवाड़ा

बी.एल. पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुनिहार में 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक "स्वच्छता ही सेवा" पखवाड़ा मनाया जा रहा हैं I जिसमें छात्रों ने स्वच्छता शपथ लेने, व्यक्तिगत स्वच्छता दिवस मनाने, कूड़ा प्रबंधन पर जागरूकता फैलाने, और "स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत" का संदेश घर-घर पहुंचाने जैसी गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लिया। इस दौरान एन.एस.एस., एन.सी.सी, स्काउट एंड गाइड, इको क्लब इकाईयों के छात्रों ने स्वच्छता की शपथ ली और स्कूल परिसर व आस-पास के क्षेत्रों में स्वच्छता रैली निकाली। छात्रों को नाखून काटना, हाथ धोना और सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता बनाए रखने के महत्व के बारे में जानकारी दी। छात्रों ने रैली के माध्यम से लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया और कूड़ा इधर-उधर न फैलाने की अपील की। छात्रों ने स्कूल परिसर, और आस-पास के क्षेत्रों की सफाई की। छात्रों ने स्वच्छ भारत के महत्व को दर्शाते हुए पेंटिंग, पोस्टर, स्लोगन लेखन इत्यादि गतिविधियों में भाग लिया। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने सभी इकाईयों व अन्य छात्रों में सामाजिक जिम्मेदारी, पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने और स्वच्छता के प्रति व्यवहार में बदलाव लाना और उन्हें स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित किया। स्वच्छता पखवाड़ा की सभी गतिविधियां एन.एस.एस प्रभारी पूनम शर्मा व पुर्शोतम लाल, ए.एन.ओ., एन.सी.सी अमर देव, स्काउट एंड गाइड प्रभारी पिंकी कुमारी, इको क्लब प्रभारी दिनाक्षी ठाकुर की देख रेख में करवाई गई I इस अवसर पर विद्यालय उप-प्रधानाचार्य और मुख्यध्यापिका सुषमा शर्मा भी मौजूद रहे I