कुनिहार: बी एल स्कूल में जिला स्तरीय कला एवं रंग उत्सव का हुआ आयोजन
बी एल सेंट्रल पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार में जिला स्तरीय कला एवं रंग उत्सव का आयोजन हुआ। जानकारी देते हुए विद्यालय अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने बताया कि उप-स्कूल शिक्षा निदेशक गुणवत्ता नियंत्रण कम जिला प्रोजेक्ट समग्र शिक्षा अधिकारी जिला सोलन के मार्ग दर्शन से जिला स्तरीय कला एवं रंग उत्सव का आयोजन किया गया I उन्होंने बताया कि इस समारोह का शुभारम्भ राज कुमार गौतम ब्लॉक प्रोजेक्ट अधिकारी अर्की द्वारा किया गया I उनके साथ जिला कला उत्सव समन्वयक मधु ठाकुर और जिला रंग उत्सव समन्वयक मीनाक्षी शर्मा भी मौजूद रहे I मंच का संचालन करते हुए शिवानी शर्मा ने मुख्यातिथि और जिला सोलन से आए सभी प्रतिभागी बच्चों, अध्यापकों का अभिनन्दन किया I दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुवात की गई I विद्यालय अध्यक्ष ने मुख्यातिथि को शॉल, टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया साथ ही जिला समन्वयक मधु ठाकुर, मीनाक्षी शर्मा, विनय कुमार, प्रधानाचार्य हेम राज गौर को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया I
विद्यालय अध्यक्ष ने सम्बोधित करते हुए मुख्यातिथि, अन्य अतिथियों, तथा जिला सोलन से आए प्रतिभागियों का जिला स्तरीय कला एवं रंग उत्सव में पधारने पर स्वागत किया I उसके उपरान्त जिला समन्वयक मधु ठाकुर ने इस समरोह में होने वाली कला उत्सव की 12 कलाओं व रंग उत्सव की 6 कलाओं के बारे में जानकरी प्रदान की I इस समरोह के समापन के दौरान डॉ. राजिंदर वर्मा उप-स्कूल शिक्षा निदेशक गुणवत्ता नियंत्रण कम जिला प्रोजेक्ट समग्र शिक्षा अधिकारी जिला सोलन ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की विद्यालय अध्यक्ष ने मुख्यातिथि को शॉल, टोपी और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। अंत में जिला स्तर पर कला उत्सव और रंग उत्सव में अपनी प्रतिभा दिखाकर पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को मुख्यातिथि द्वारा सम्मानित किया गया I
