कुनिहार: बी.एल. स्कूल में स्वास्थ्य जांच शिविर का हुआ आयोजन
बी.एल. स्कूल कुनिहार में बच्चों के संपूर्ण स्वास्थ्य मूल्यांकन हेतु चार दिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। विद्यालय अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने बताया कि यह शिविर बीएमओ अर्की डॉ. मुक्ता रस्तोगी के मार्गदर्शन में 8 से 11 दिसंबर तक आयोजित किया गया। स्वास्थ्य विभाग से विशेष रूप से पहुंची मेडिकल टीम ने नर्सरी से बारहवीं कक्षा तक के कुल 778 छात्र-छात्राओं का विस्तृत स्वास्थ्य परीक्षण किया। शिविर का मुख्य उद्देश्य बच्चों में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाना, बीमारियों का समय पर पता लगाना और उनके समग्र शारीरिक विकास को सुनिश्चित करना रहा।
प्रत्येक दिन की जांच प्रक्रिया सुबह प्रार्थना सभा के बाद शुरू हुई। डॉ. दीपिका और उनकी टीम ने तय क्रम के अनुसार बच्चों की ऊँचाई, वजन, दृष्टि परीक्षण, रक्तचाप, हीमोग्लोबिन स्तर सहित सामान्य स्वास्थ्य जांच की। दृष्टि परीक्षण में कुछ विद्यार्थियों में हल्की समस्याओं के संकेत मिले, जिनके लिए अभिभावकों को उपचार हेतु सलाह दी गई। चिकित्सकों ने बच्चों को दंत स्वच्छता, संतुलित आहार, नियमित व्यायाम और स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी। डॉ. दीपिका ने बताया कि नियमित स्वास्थ्य जांच से बच्चों में पोषण संबंधी समस्याओं, दृष्टि दोष, दंत रोग और अन्य स्वास्थ्य चिंताओं का शुरुआती चरण में ही पता लगाया जा सकता है।
इसके अतिरिक्त, सभी बच्चों को नशा निवारण और चिट्टा रोकथाम के विषय में भी विशेष काउंसलिंग दी गई। बच्चों ने उत्साहपूर्वक प्रश्न पूछे और चिकित्सकों की सलाह को गंभीरता से सुना। विद्यालय प्रबंधन की ओर से गोपाल शर्मा ने डॉ. मुक्ता रस्तोगी एवं उनकी टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि स्कूल सदैव विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है और भविष्य में भी ऐसे स्वास्थ्य शिविर नियमित रूप से आयोजित किए जाते रहेंगे।
