कुनिहार: 17 अक्तूबर को होगी हिमाचल परिवहन सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच की बैठक
हिमाचल परिवहन सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच, अर्की इकाई के अध्यक्ष व मंच के जिला सोलन प्रभारी बलवीर चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि मंच की जिला स्तरीय बैठक 17 अक्तूबर शुक्रवार को पुराना विश्राम गृह, पी.डब्ल्यू.डी., सोलन में आयोजित की जाएगी। बैठक का आयोजन प्रातः 10 बजे किया जाएगा। इस अवसर पर मंच के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहेंगे। बैठक में मंच के संगठनात्मक विषयों पर विचार-विमर्श किया जाएगा तथा आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की जाएगी। मंच के प्रदेशाध्यक्ष बृज लाल ठाकुर सहित प्रदेश कार्यकारिणी के अन्य पदाधिकारी भी इस बैठक में उपस्थित रहेंगे। मंच की ओर से सभी सदस्यों से निवेदन किया गया है कि वे निर्धारित समय पर पहुंचकर बैठक को सफल बनाएं। उन्होंने मंच के सभी सदस्यों से इस बैठक में बढ़चढ़ कर भाग लेने की अपील की है।
