कुनिहार : 15 सितम्बर को कुठाड़ के बनलगी में पेंशनर करेंगे विशाल जन सभा
कुठाड़ के बनलगी में श्री मंगला माता मंदिर परिसर में 15 सितंबर को जिला पेंशनर एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन की जिला संघर्ष समिति द्वारा आयोजित की जाने वाली विशाल जन सभा में जिला के समस्त पेंशनर भाग लेंगे। जानकारी देते हुए जिला मीडिया प्रभारी डी डी कश्यप ने बताया कि यह जनसभा पहले 3 सितंबर को निश्चित की गई थी लेकिन भारी बरसात और मौसम की चेतावनी को देखते हुए इसे स्थगित कर दिया गया था अब यह जनसभा 15 सितंबर को बनलगी में ही आयोजित होगी।
जिला संघर्ष समिति के अध्यक्ष के. डी. शर्मा तथा महासचिव जगदीश पंवर ने संयुक्त रूप से जिला कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों, जिला के सभी यूनियन प्रमुखों, तथा संबंधित सभी संगठनों के पदाधिकारियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर इस जनसभा को सफल बनाएं।
इसके अतिरिक्त समिति के उपाध्यक्ष तथा पुलिस कल्याण समिति के पूर्व सलाहकार धनीराम तनवर से भी आग्रह किया गया है कि वे अपने पुलिस कार्यकारिणी के साथ 15 सितम्बर 2025 को इस जनसभा में सम्मिलित हों।
