कुनिहार: उपायुक्त सोलन से मिलें पेंशनर्ज, प्रदेश सरकार को भेजा ज्ञापन
हिमाचल प्रदेश पेंशनर्ज कल्याण संघ के संयुक्त फ्रंट के अध्यक्ष आत्माराम शर्मा के निर्देशानुसार मंगलवार को जिला सोलन पेंशनर्ज एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन का एक प्रतिनिधि मंडल जिला अध्यक्ष एवं राज्य कार्यकारिणी के मुख्य सलाहकार के. डी. शर्मा के नेतृत्व में उपायुक्त सोलन से मिला तथा उनके माध्यम से हिमाचल प्रदेश सरकार को पेंशनर्ज की विभिन्न लंबित मांगों के संदर्भ में एक ज्ञापन सौंपा। यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी डी. डी. कश्यप ने मीडिया से साझा की। उन्होंने बताया कि जिला की विभिन्न इकाइयों के प्रतिनिधि जिसमें जिला महासचिव जगदीश पंवर, जिला वित्त सचिव मनसा राम पाठक, जिया लाल ठाकुर, पी. सी. वर्मा, कृष्ण सिंह चौहान, राम लाल शर्मा, नरेश शर्मा, हंस राज शर्मा, बी. एल. गाजटा, बेलीराम राठौर, हरिदत्त शर्मा, राजेंद्र शर्मा, प्रेम चन्द कश्यप, बिशन दास कश्यप, सहित लगभग 40 पेंशनर प्रतिनिधि मंडल में मौजूद रहें।
