कुनिहार: पेंशनर यूनिट पट्टाबरावरी-हरिपुर ने किया मासिक बैठक का आयोजन
सोलन विकास खंड के अंतर्गत आने वाली पंचायत पट्टा बरावरी के पेंशनर्स कार्यालय में पेंशनर्स एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन इकाई द्वारा पट्टा बरावरी हरिपुर की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता संघठन अध्यक्ष जगदीश गर्ग द्वारा की गई। जिसमें इस यूनिट के चीफ फाउंडर मेंबर व जिला मीडिया प्रभारी पेंशनर्स एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन डी. डी. कश्यप ने विशेष रूप से भाग लिया। अध्यक्ष जगदेव गर्ग ने 15 सितंबर को जिला संघर्ष समिति पेंशनर्स कल्याण संघ की विशाल जन सभा जो बनलगी में हुई थी उसके बारे में उपस्थित पेंशनरों को जानकारी दी, जिसमें जिला अध्यक्ष के. डी. शर्मा ने कहा था कि आगामी कार्यवाही सभी जिलों के अध्यक्षों से विचार विमर्श के बाद की जाएगी। जगदेव गर्ग ने कहा कि हमारा यूनिट जिला कार्यकारिणी पेंशनर कल्याण संघ के साथ कंधे से कंधा मिला कर कार्य कर रहा है तथा जैसा भी आगामी आदेश जिला संघर्ष समिति का होगा हमारा यूनिट पूर्ण रूप से जिला संघर्ष समिति के साथ खड़ा है।
डी. डी. कश्यप जिला मीडिया प्रभारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि जिला पेंशनर एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संघ की जिला समिति ने जिला के पांचों उपमंडलाधिकारियों के कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन और रैलियां की और अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर सरकार को उपमंडलाधिकारियों के माध्यम से ज्ञापन भी दिए। लेकिन सरकार ने हमारी उचित मांगों को दर किनार किया है। अब आगामी रणनीति का सभी जिलों के साथ विचार विमर्श के बाद निर्णय लिया जाएगा। इस बैठक में डी. डी. कश्यप, जगदेव गर्ग, खेमचंद ठाकुर, प्रेम चन्द कश्यप, बिशन दास कश्यप, कन्हैया राम, कृष्ण दास शर्मा, लेखराम कौंडल, रविन्द्र कुमार, भरत राम, दिलाराम आदि मौजूद रहे।
