कुनिहार: पुलिस पेंशनरों ने DGP के समक्ष रखी अंतिम सम्मान में गार्ड ऑफ ऑनर की मांग
प्रदेश पुलिस पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन जिला सोलन की कार्यकारिणी के करीब 30,35 सदस्यों ने धनीराम तंनवर विशेष सलाहकार प्रदेश कार्यकारिणी व संयोजक एवं मुख्य सलाहकार पुलिस पेंशनर संगठन जिला सोलन की अध्यक्षता में पुलिस हैडक्वाटर शिमला में प्रदेश पुलिस महानिदेशक से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अपना एक विशेष मांग पत्र पेश किया, जिसमें मांग रखी गई की जब भी पुलिस पेंशनर का निधन होने का समाचार स्थानीय थाना में प्राप्त हो तो साल 2022 के आदेश के अनुसार पुलिस विभाग की तरफ से उसके संस्कार में शामिल होकर अंतिम सम्मान के रूप में विभाग की तरफ से पुष्प चक्कर अर्पित किया जाए और एक चादर सम्मान के तौर पर चढ़ाई जाए। साथ ही उनके परिवार में जाकर संवेदना प्रकट करके उन्हें कुछ राशि भी राहत के तौर पर दी जानी चाहिए और प्रत्येक रैंक के पेंशनर के निधन होने पर गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया जाना चाहिए।
यह आदेश पूरे प्रदेश के पुलिस अधीक्षकों के लिए जारी किया जाए और उपरोक्त जो भी निर्देश है उनका पुरी तरह से पालन करे, पालन न करने की सूरत में उनका जवाब तलब किया जाए और ऐसी घटना होने पर स्थानीय पुलिस द्वारा पहले की तरह उसी दिन एक स्पेशल रिपोर्ट पुलिस जिला मुख्यालय को भेजी जानी शुरू करें जिसमें मृतक का पूरा विवरण दिया हो जैसे की पहले भी इस प्रकार की रिपोर्ट जाती थी जिसमें मृतक का नाम पता और किस पद से रिटायर हुआ कब हुआ कहां से हुआ और अंतिम सम्मान किस प्रकार से प्रदान किया गया आदि शामिल होता था।
धनीराम तनवर ने बताया कि पुलिस महानिदेशक ने आश्वासन दिया है कि इस पर जल्दी फैसला लिया जाएगा की अंतिम सम्मान में गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाए और फौजी तर्ज पर पीड़ित परिवार को कुछ राहत राशि देने की भी कोशिश की जाएगी व अंतिम सम्मान की रिपोर्ट भी पहले की तरह पुलिस जिला मुख्यालय में पूरे विवरण के साथ भेजी जाएगी।
