कुनिहार की बेटी आयुषी ने इंडियन नेवी में सिलेक्ट होकर अपने सपनों को दी उड़ान

-एनसीसी से प्रेरणा लेकर मन में पाला देशभक्ति का जज्बा
-अग्निवीर आरएसएस के तहत भारतीय नौसेना में हुआ चयन
-ओडिशा के छिलका में पूरी करेंगी चार माह की ट्रेनिंग
मंजिलें उन्हें ही मिलती हैं, जिनके सपनों में जान होती है। पंखों से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है। उक्त पंक्तियों को चरितार्थ किया है जिला सोलन के कुनिहार पंचायत के उच्चा गांव की बेटी आयुषा पंवर ने। आयुषी पंवर इंडियन नेवी में अपने सपनों को उड़ान देगी। बीएल पब्लिक स्कूल से प्रारंभिक शिक्षा पाने के बाद आयुषी ने सेंट बिड्स कॉलेज शिमला में ग्रेजुएशन में दाखिला लिया। इस दौरान एनसीसी में शामिल होकर मन में देश सेवा की भावना जागृति हुई। अब आयुषी पंवर का अग्निवीर आरएसएस के तहत इंडियन नेवी में चयन हुआ है। आयुषी के दादा दुनी चंद पंवर सरकारी सेवा से सेवानिवृत्त हुए हंै, पिता चंद्रमोहन एक व्यवसायी हैं तो माता तारा पंवर शिक्षा विभाग में अपनी सेवाएं दे रही हैं।
आयुषी ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि उसने जुलाई में शिमला में रिटन टेस्ट क्लियर किया था। अगस्त को दिल्ली में ग्राउंड, मेडिकल व एक और रिटन टेस्ट दिया, जिसका परिणाम 27 अक्टूबर को निकला। ईश्वर व अभिवावकों के आशीर्वाद से उसका देश भक्ति का यह सपना इंडियन नेवी में जाकर पूरा होगा। आयुषी 19 नवंबर को आईएनएस छिलका, ओडिशा में रिपोर्ट करेंगी, जहां उसकी चार माह की ट्रेनिंग शुरू होगी।