कुनिहार की नीलाक्षी एम्स में बनी नर्सिंग ऑफिसर

जिला सोलन के कुनिहार क्षेत्र के साथ लगते गांव रिंवी की नीलाक्षी भारद्वाज ने एम्स में नर्सिंग ऑफिसर का मुकाम हासिल किया है। नीलाक्षी ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि उसने यह मुकाम दूसरे प्रयास में हासिल किया है। हालांकि पहले प्रयास में भी उसने यह परीक्षा क्लियर की थी, परंतु उस दौरान उसका रैंक ठीक नहीं रहा था। नीलाक्षी ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता को देते हुए बताया कि सामान्य परिवार से होते हुए आर्थिक तंगी के बावजूद भी मेरे माता-पिता ने मुझे इस मुकाम को हासिल करने के लिए सपोर्ट किया।
नीलाक्षी ने बातचीत में बताया कि उसकी 10वीं की पढ़ाई गाजियाबाद यूपी से हुई। प्लस टू डीएवी शिमला से उत्तीर्ण करने के पश्चात नर्सिंग का कोर्स मुरारी लाल मैमोरियल कॉलेज ऑफ नर्सिंग ओच्छ घाट सोलन से किया। इसके पश्चात श्री गंगा राम हॉस्पिटल दिल्ली में कार्य किया, परंतु सरकारी जॉब की अभिलाषा दिल में पाले हुए इस जॉब को छोड़कर दो माह तक बिना किसी कोचिंग के 10 से 12 घंटे पढ़ाई करके माता-पिता के स्नेह व ईश्वर के आशीर्वाद से आज एम्स में नर्सिंग ऑफीसर के रूप में सफलता पाई है। नीलाक्षी ने दिल्ली,ऋषिकेश व बिलासपुर एम्स का पसंद के तौर चुनाव किया है। बेटी की इस उपलब्धि से नीलाक्षी के पिता कमल किशोर व माता रंजू भारद्वाज ने खुशी जाहिर करते हुए बेटी की कड़ी मेहनत को इसका श्रेय दिया है।