कुनिहार: नगर सिंहावां विद्यालय का छात्र राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए चयनित
( words)
राजकीय माध्यमिक पाठशाला नगर सिंहावां की आठवीं कक्षा के छात्र का चयन राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए हुआ है। विद्यालय के अध्यापक नागेंद्र शास्त्री ने जानकारी देते हुए बताया कि राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुनिहार में आयोजित अंडर 14 छात्र जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में विद्यालय की कक्षा आठवीं के अनीश ने लॉन्ग जंप प्रतियोगिता में दूसरा स्थान हासिल कर रजत पदक जीता और नवंबर माह में धर्मशाला में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान सुनिश्चित किया है। विद्यालय प्रभारी विश्वचंद्र सहित सभी अध्यापकों ने खुशी जाहिर करते हुए अनीश व अभिभावकों को बधाई दी। उन्होंने शारीरिक शिक्षिका तारावती को भी इसके लिए बधाई दी।
