कुनिहार: राष्ट्रीय कार्यशाला में SVN स्कूल की छात्रा ने जिला सोलन का किया प्रतिनिधित्व
नई शिक्षा नीति के व्यापक क्रियान्वयन एवं शिक्षण प्रक्रियाओं में नवाचार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गुजरात के गांधीनगर (बडनगर) में छह दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन हुआ था। इस कार्यशाला में जिला सोलन से द एसवीएन स्कूल बडोर घाटी की कक्षा दसवीं की छात्रा रिज़ुल पाल तथा सोलन बॉयज स्कूल के छात्र गौरव राणा ने शिक्षा मंत्रालय द्वारा संचालित प्रतिष्ठित प्रेरणा कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर पर जिला सोलन का प्रतिनिधित्व किया।
बुधवार को विद्यालय पहुंचने पर विद्यालय अध्यक्ष टी.सी. गर्ग, विद्यालय निदेशक लूपिन गर्ग, प्रधानाचार्य सिमरन खन्ना, अध्यापिका लालिमा जोशी सहित सभी शिक्षकों ने प्रतिभागियों का गर्मजोशी से स्वागत किया। लालिमा जोशी ने बताया कि कार्यशाला में देशभर के विभिन्न राज्यों से चुने गए शिक्षा विशेषज्ञों ने उपदेशकों के रूप में चयनित विद्यार्थियों व अध्यापकों को नैतिक एवं सामाजिक मूल्यों, विद्यालय शिक्षा में तकनीकी एकीकरण, समग्र मूल्यांकन प्रणाली, कौशल-आधारित शिक्षा, बहुभाषी शिक्षण, प्रारंभिक बाल्यावस्था शिक्षा तथा छात्र-केंद्रित शिक्षण पद्धतियों पर विभिन्न आकर्षक व रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से विस्तृत प्रशिक्षण दिया।
