कुनिहार: सात दिवसीय श्रीमद भागवत महापुराण कथा का हुआ विधिवत समापन

कुनिहार में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद भागवत महापुराण कथा का रविवार को विधिवत समापन हुआ। सात दिनों तक आयोजित इस भागवत में कथा वाचक आचार्य ओंकार देवरिषि ने अपनी मधुर वाणी से श्रोताओं को कथाओं का श्रवण करवाया। रविवार को कथा के अंतिम दिन कथा वाचक ने गरीब सुदामा ब्राह्मण की कथा का सुंदर वर्णन किया। उसके उपरांत भगवान कृष्ण द्वारा कंस वध तथा अपने माता पिता को कंस के कारागृह से मुक्त करवाने की विस्तृत कथा सुनाई। प्रतिदिन कुनिहार सहित दूर दूर से सैंकड़ों लोग कथा श्रवण के लिए पहुंचे। रविवार को हवन यज्ञ के साथ कथा को विधिवत विराम दिया गया। आयोजकों द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सैंकड़ों लोगों ने मालपुआ व अन्य स्वादिष्ट व्यंजनों का आनन्द लिया। इस अवसर पर राजेश जोशी, अरविन्द जोशी सहित सैंकड़ों श्रोता मौजूद रहे।