कुनिहार: एकांकी नाटक प्रतियोगिता में द एसवीएन बडोरघाटी स्कूल रहा प्रथम
द एसवीएन स्कूल बडोरघाटी के विद्यार्थियों ने जिला स्तरीय अंडर -14 टूर्नामेंट की एकांकी नाटक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया है। यह प्रतियोगिता हाल ही में राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुनिहार में आयोजित की गई थी। इसमें जीतने के बाद अब विद्यालय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुआ है, जो नादौन में होगी। स्कूल प्रधानाचार्या समरीन खान ने बताया कि एसवीएन स्कूल में विद्यार्थियों के शैक्षणिक विकास के साथ-साथ अन्य गतिविधियों द्वारा आगे बढ़ने का मौका भी प्रदान किया जाता है। इस प्रतियोगिता के लिए भी विद्यार्थी पिछले 15 दिनों से कड़ी मेहनत कर रहे थे। और यह उनके परिश्रम और प्रतिभा का ही परिणाम है। हमें आशा है कि हम राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भी उच्च प्रदर्शन करेंगे।
