कुनिहार: द एस.वी.एन. स्कूल में जिला स्तरीय युवा संसद का हुआ भव्य आयोजन
द एस.वी.एन. विद्यालय कुनिहार (बडोरघाटी) में जिला स्तरीय युवा संसद का आयोजन हुआ, जिसमें जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने लोकतांत्रिक मूल्यों, संसदीय परंपराओं और नेतृत्व कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। यह आयोजन शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य युवाओं में लोकतांत्रिक मूल्यों, संसदीय कार्यप्रणाली और प्रभावी संवाद कौशल का विकास करना था। प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बवासी, गुगाघाट, कंडाघाट, जाबली, धर्मपुर, नवगांव, कोटबेजा, रामशहर, बद्दी और भटियाण की टीमें शामिल हुईं। सभी विद्यालयों ने ब्लॉक स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर जिला स्तरीय युवा संसद में प्रवेश पाया।
मुख्य अतिथि गोपाल सिंह चौहान, डिप्टी डायरेक्टर स्कूल एजुकेशन (सीनियर सेकेंडरी), सोलन ने दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय अध्यक्ष टी.सी. गर्ग ने की। मंच संचालन शिखा शर्मा ने कुशलता से निभाया। विद्यालय के चेयरमैन टी.सी. गर्ग ने अपने संबोधन में सभी प्रतिभागी विद्यालयों के छात्रों एवं शिक्षकों की कड़ी मेहनत और सहयोग की सराहना की। विद्यालय निदेशक लूपिन गर्ग ने कहा कि युवा संसद छात्रों को संसदीय कार्यप्रणाली, राजनीतिक समझ और तर्कशक्ति का व्यावहारिक अनुभव प्रदान करती है तथा यह भविष्य के नेतृत्व निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
निर्णायक मंडल में उपस्थित शिक्षाविदों और विशेषज्ञों ने प्रतिभागियों की तैयारी, अभिव्यक्ति, संसदीय प्रक्रियाओं की समझ और नेतृत्व क्षमता की सराहना की। उन्होंने आयोजन की सुव्यवस्थित और उत्कृष्ट व्यवस्था को अनुकरणीय बताया। मुख्य समन्वयक राजकुमार शर्मा, प्रधानाचार्य बॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल अर्की, कार्यक्रम इंचार्ज हेमराज गौर, प्रधानाचार्य बॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल कुनिहार तथा मनीष कुमार, प्रवक्ता राजनीतिक शास्त्र अर्की एवं डिप्टी डायरेक्टर सुपरिंटेंडेंट राजीव सूद के दिशा-निर्देश में यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के दौरान राज्य स्तरीय युवा संसद के लिए चयनित प्रतिभागियों की घोषणा मुख्य अतिथि द्वारा की गई, जिसमें प्रथम स्थान बद्दी स्कूल, द्वितीय स्थान गुगाघाट, तृतीय स्थान नवगांव विद्यालय ने प्राप्त किया। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ, जिसमें आयोजन टीम, निर्णायकों, शिक्षकों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया गया। विद्यालय प्रबंधन ने भविष्य में भी ऐसे नवाचारी एवं ज्ञानवर्धक कार्यक्रमों के आयोजन का संकल्प दोहराया। इस अवसर पर सभी सहभागी विद्यालयों के शिक्षक उपस्थित रहे।
