कुनिहार: द एस.वी.एन. स्कूल की छात्रा ने भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में हासिल किया दूसरा स्थान
द एस. वी. एन. स्कूल बडोर घाटी की आठवीं कक्षा की छात्रा काव्या सेन ने वर्ष 2024 में आयोजित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में तहसील स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। इस परीक्षा का पारितोषिक वितरण समारोह रविवार 26 अक्तूबर 2025 को प्राचीन शिव तांडव गुफा कुनिहार के प्रांगण में आयोजित किया गया। समारोह के दौरान अर्की विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय विधायक संजय अवस्थी ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए।
विद्यालय की प्रधानाचार्या समरीन खान ने काव्या को बधाई देते हुए कहा कि एस. वी. एन. स्कूल में विद्यार्थियों के शैक्षणिक विकास के साथ-साथ भारतीय संस्कृति और नैतिक मूल्यों की शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाता है। उन्होंने बताया कि हर वर्ष विद्यालय के सभी विद्यार्थी इस परीक्षा में भाग लेते हैं और तहसील स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त करना विद्यालय के लिए गौरव का विषय है। प्रधानाचार्या ने विश्वास जताया कि विद्यार्थी भविष्य में भी ऐसे ही उत्कृष्ट प्रदर्शन से विद्यालय का नाम रोशन करेंगे।
