कुनिहार: एस.वी.एन. स्कूल में NSS कैंप के चौथे दिन वालंटियरों द्वारा चलाया गया सफाई अभियान

एस.वी.एन. स्कूल में चल रहे सात दिवसीय NSS शिविर के चौथे दिन वालंटियरों ने विद्यालय के खेल मैदान और शिव गुफा प्रांगण में सफाई अभियान चलाया। विद्यालय प्रधानाचार्य पद्मनाभम ने शिविर की गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि यह शिविर 3 अक्तूबर 2025 से प्रारंभ हुआ है, जिसमें कुल 25 NSS वालंटियर भाग ले रहे हैं।
शिविर का शुभारंभ विद्यालय अध्यक्ष टीसी गर्ग ने मुख्य अतिथि के रूप में किया। उन्होंने विद्यार्थियों को अनुशासन और कर्तव्य के पथ पर चलने की प्रेरणा दी। चौथे दिन की शुरुआत प्रभात फेरी, योग और ध्यान से हुई। इसके बाद वालंटियरों ने फील्ड वर्क के अंतर्गत शिव गुफा कुनिहार परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया। NSS प्रोग्राम ऑफिसर दीक्षा भार्गव और राकेश कुमार ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य विद्यार्थियों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाना है।
दोपहर के सत्र में विद्यार्थियों ने रिसोर्स पर्सन से जीवन व करियर से जुड़ी जानकारी प्राप्त की। बीते दिन केमिस्ट्री लेक्चरर रामेश्वर ने पर्यावरण संरक्षण और मोबाइल की लत से बचने के उपायों पर विचार साझा किए थे। शिविर में प्रतिदिन प्रार्थना, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और समूह गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों में अनुशासन, सामाजिक चेतना और नेतृत्व कौशल का विकास किया जा रहा है। विद्यालय अध्यक्ष और प्रधानाचार्य ने NSS वालंटियरों को जीवन में आगे बढ़ने और समाज सेवा की भावना को बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।