इंदौरा में देर रात बुजुर्ग पर लोक निर्माण विभाग के SDO ने किया जानलेवा हमला, इलाके में दहशत का माहौल

शम्मी धीमान इंदौरा: इंदौरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव इंदौरा के वार्ड नंबर 07 में बीती रात एक सनसनीखेज घटना ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया। देर रात करीब 11 बजे एक व्यक्ति ने बुजुर्ग जगजीत सिंह (79) पर तेजधार हथियार से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी ने सुनियोजित तरीके से इस हमले को अंजाम दिया, जिसने न केवल पीड़ित परिवार, बल्कि पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया। जानकारी के मुताबिक, आरोपी रात के समय ट्रैक्टर लेकर जगजीत सिंह के घर के बाहर पहुंचा। उसने ट्रैक्टर को तेजी से चलाकर शोर मचाया और फिर अंधेरे में छिप गया। ट्रैक्टर की आवाज सुनकर जैसे ही जगजीत सिंह बाहर निकले, घात लगाए बैठे आरोपी ने तेजधार हथियार से उन पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। हमले के बाद जगजीत सिंह गंभीर हालत में जमीन पर गिर पड़े और बेहोश हो गए। परिजनों ने तुरंत उन्हें सरकारी अस्पताल इंदौरा पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत को देखते हुए नूरपुर रेफर कर दिया गया। हालांकि, परिवार ने उन्हें पठानकोट के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है और इलाज जारी है। हमलावर की पहचान वीर भूषण (55) के रूप में हुई, जो लोक निर्माण विभाग (PWD) नूरपुर में बतौर SDO कार्यरत है। चौंकाने वाली बात यह है कि वीर भूषण का आपराधिक इतिहास पुराना रहा है। कुछ दिन पहले उसने अपनी पत्नी, जो एक अध्यापिका है, पर भी जानलेवा हमला करने की कोशिश की थी, जिसके बाद वह अपने मायके में रह रही है। इतना ही नहीं, आरोपी के पिता शमशेर सिंह ने साल 2012 में अपनी पत्नी और पोती की हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली थी। पुलिस की कार्रवाई और कानूनी प्रक्रियाघटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और आरोपी वीर भूषण को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके खिलाफ बीएनएस की धारा 333 (स्वेच्छा से गंभीर चोट पहुंचाना), 118(2) (जानलेवा हमला), और 351(2) (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया। डीएसपी इंदौरा संजीव कुमार यादव ने बताया कि आरोपी को नूरपुर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में नूरपुर जेल भेज दिया गया है।