डाडासीबा स्कूल में करियर गाइडेंस एंड काउंसलिंग पर लेक्चर आयोजित
( words)

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डाडासीबा में चल रहे एनएसएस के विशेष साप्ताहिक शिविर के पांचवें दिन चंडीगढ़ से आए डॉक्टर ओपी सिंह ने बच्चों को करियर गाइडेंस एंड काउंसलिंग के बारे में एक लेक्चर दिया, जिसमें उन्होंने स्वयंसेवियों को प्लस टू करने के बाद कौन-कौन से कोर्स किए जा सकते हैं की जानकारी दी। इस मौके पर प्रधानाचार्य ब्रह्मानंद एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी सुरेश नरयाल, सरोज शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि कैंप के दौरान बच्चे भिन्न गतिविधियों में हिस्सा ले रहे हैं।